India Pakistan War: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए। शुक्रवार को शाम होते ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी। सेना के अनुसार, पाकिस्तान ने आठ और नौ मई की रात जम्मू शहर सहित लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोन के साथ सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का प्रयास करते हुए बड़े पैमाने पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया.
#IndiaAirstrikeonPakistan #OperationSindoor #JammuAttack #pakistanattack #OperationSindoorlatestnews #OperationSindoornews #IndianleadersonOperationSindoor #SofiyaQureshi #breakingnews
~PR.338~HT.408~ED.108~GR.124~